[post-views]

पीएम मोदी के आवास पर दिखा ड्रोन,पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

79

नई दिल्ली,3जुलाई।राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस को प्रधामनंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन के उड़ने की सूचना मिली है. सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर एसपीजी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. लेकिन काफी देर मशक्कत के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. मामले में अभी जांच चल रही है.

दिल्ली पुलिस ने बताया एनडीडी कंट्रोल रूम को प्रधामनंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी. इसके तहत आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. मामले की जांच के लिए हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष  से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली.

Comments are closed.