[post-views]

नशे के खिलाफ पुलिस का ठंडा पड़ा अभियान

61

PBK News : बादशाहपुर कस्बे में नशे के व्यापार में क्षेत्र के युवा बुरी संगत के चलते घिरने लगे है। महज कुछ पैसों का लालच देकर कुछ घटों का कार्य करने की बातें कहते हुए अवैध रूप से क्षेत्र में शराब बेचने का कारोबार कराया जा रहा है। अवैध रूप से बिकने वाली शराब के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने भी मांग उठाते हुए थाना प्रभारी कोई लिखित शिकायत दे चुके है और गली मोहल्ले में बिक्री होने वाली शराब पर पाबंधी लगाने तथा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त $कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। क्षेत्र की महिलाओं ने लिखित शिकायत देते हुए कुछ लोगों के नाम भी लिखवाये थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कोई गम्भीरता नही दिखाई। शिकायतकर्ता महिलाओं ने फिर से एक बार मांग करते हुए कहा है कि क्षेत्र के युवा नशे की बुरी संगत में घिर रहे है। जिस पर पुलिस को गम्भीरता से कार्य करते हुए अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

Comments are closed.