[post-views]

नशे में चूर युवक ने कूड़े का ढेर ही बना लिया मखमल का गद्दा

2,671

बादशाहपुर, 26 अक्टूबर (अजय) : नशा करने वाले कुछ लोग इस कदर नशे में डूब जाते है कि उन्हें नशे में यही भी नही पता होता कि वह क्या कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बादशाहपुर कस्बे में टीकली मोड़ पर स्थित शराब के ठेके के बिलकुल सामने देखने को मिला, जहां पहले तो एक व्यक्ति ने ठेके से शराब की बोतल ली उसे पीने के बाद वही पड़े एक बड़े से कूड़े के ढेर पर नशे में पूरी तरह से डूब जाने के बाद कूड़े के ढेर को ही मखमल का गद्दा समझते हुए कई घंटे आराम फरमाया, नशा जब कम हुआ और आँखे खुली तो होश आने पर अपने घर को लौट गया। यह मामला दीपावली के दिन सुबह के वक्त की बात है जहां लोग अपने घरों में दीपावली पूजन के लिए पूजा का सामान लेकर आते है तो वही बाजार के सामने ही शराब के ठेके पर भी सुबह से ही भीड़ लगी देखि गई, जितनी भीड़ पूजा के सामान खरीदारों की होती है उसी प्रकार शराब के ठेकों पर भी खरीदार नजर आ रहे थे। टीकली मोड़ पर मोजूद शराब के ठेके पर अक्सर शराबियों का यही हाल देखने को मिलता है, जहां लोग शराब पीकर यही टूल होकर गिर जाते है, जिसके बाद लोग उनकी फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर डालकर माजक का पात्र बनाते है। बादशाहपुर में मोजूद शराब के ठेके के पास ही लोग बोतलों के ढक्कन खोलकर आजकल मधुशाला बना रहे है, जहां लोग ठेके के पास मोजूद पान की खोखे, अण्डों की रेहड़ी तथा चाय की दुकानों पर ही शराब की बोतलों के ढक्कन खोलकर जमकर मोज करते है, जिसे पुलिस बिलकुल अनजान बनी हुई, पुलिस की लापरवाही और अनदेखी की वजह से खुलेआम सोहना रोड पर लोग सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते है, जिससे यहाँ से निकलने वाली महिलाएं एवं बच्चे भी परेशान है। इस पर अंकुश लगाना चाहिए।

Comments are closed.