[post-views]

बादशाहपुर के दरबारीपुर रोड से रामबीर मेम्बर पार्षद के प्रबल दावेदार !

212

बादशाहपुर,18 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम की नई वार्डबंदी हो चुकी है, ऐसे में बादशाहपुर को नया वार्ड नाम वार्ड 18 मिल गया है, लोगों की माने तो बादशाहपुर क्षेत्र के दरबारीपुर रोड से रामबीर मेम्बर पार्षद उम्मीदवार के रूप में प्रबल दावेदार देखे जा रहे है। क्षेत्र के लोगों के बिच उनका नाम बतौर पार्षद पद के लिए चर्चा का विषय बन चूका है, कुछ लोगों का कहना है कि दरबारीपुर रोड की समस्याओं को उन्होंने प्रमुखता से प्रशासन के सामने उठाया है, यदि उन्हें क्षेत्र से पार्षद बनने का मौका मिला तो क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास सम्भव है। वही रामबीर मेम्बर का कहना है कि समाज सेवा करना ही उनका उदेश्य और लक्ष्य है, समाज को समर्पित होकर कार्य करना उनकी हमेशा प्राथमिकता रही है। गाँव का मेम्बर रहकर पहले सेवा की थी और पार्षद बनने का मौका मिला तो फिर सेवा करूंगा। कुछ लोगों का भी कहना है कि रामबीर यादव जो पहले से ही क्षेत्र के मेम्बर रह चुके है, उन्हें प्रशासन से कार्य कराने का अनुभव है, उन्हें इस बार के चुनाव में यदि पार्षद का बनने का मौका मिला तो क्षेत्र का भरपूर विकास किया जाएगा, दरबारीपुर रोड पर लोगों में रामबीर मेम्बर की काफी अच्छी पकड़ है। उनके पक्ष में काफी लोगों का भरपूर समर्थन भी दिख रहा है।

रामबीर ने कहा मैं पूरी तरह से क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा उद्देश्य है कि हम सभी मिलकर क्षेत्र को और बेहतर बना सकें। समाज के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा क्षेत्र के लोग जो समस्यां उनके समक्ष लायेगें उनका समाधान कराने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। रामबीर ने कहा कि उनका मकसद है कि हम सभी मिलकर एक सशक्त और समृद्ध से बादशाहपुर हराभरा क्षेत्र बना सकें। हालाकि भविष्य में इस क्षेत्र से कौन पार्षद बनेगा इसका फेसला तो बादशाहपुर क्षेत्र की जनता तय करेगी, अभी केवल कयास लगाये जा सकते है।

Comments are closed.