[post-views]

बादशाहपुर से चुनावी मैदान में उतरे बेगराज यादव, विकास के वादों पर जोर

2,353

गुरुग्राम, 22 जुलाई (ब्यूरो) : आगामी विधानसभा चुनावों में बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र से बेगराज यादव ने चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। बेगराज यादव पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिन्होंने अब फिर से प्रचार अभियान की शुरुआत घर घर वोट मांगने के अभियान से शुरू की है। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए कई महत्वपूर्ण वादे किए। यादव ने कहा बादशाहपुर की जनता ने वर्षों से पूर्व की सरकारों में उपेक्षा का सामना किया है। हमारा उद्देश्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देना है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देंगे।

बेगराज यादव ने अपने प्रमुख वादों में क्षेत्र में नए स्कूल और अस्पताल खोलने, सड़क और परिवहन सुविधाओं को सुधारने, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दी और वह चुनाव जीतते हैं, तो बादशाहपुर को एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने बेगराज यादव के वादों का स्वागत किया और उनमें नई उम्मीदें जगाईं। कई स्थानीय नेताओं ने भी यादव के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा बेगराज यादव एक वरिष्ठ ऊर्जावान नेता हैं। उनका विजन और प्रतिबद्धता निश्चित रूप से बादशाहपुर के विकास में सहायक होगी। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि बेगराज यादव की टिकट उम्मीदवारी से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। उनके वादों और योजनाओं पर जनता का कितना भरोसा होगा, यह तो आने वाला वक्त बतायेगा । लेकिन इतना तय है कि यादव ने अपनी रणनीति से विपक्षी दलों के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की है। यादव ने अपने अभियान को और तेज करते हुए अगले हफ्ते से कई और अन्य योजनाओं पर काम शुरू करने की बातें कही है। उनके समर्थक पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और एक बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ यादव के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं।

Comments are closed.