[post-views]

दूसरी लिस्ट में हरियाणा पुलिस के 25 इंस्पेक्टर और बने डीएसपी

78

बादशाहपुर, 20 अगस्त (अजय) : हरियाणा पुलिस ने बुधवार को मुकेश कुमार, विष्णु प्रसाद तथा संदीप सहित 25 इंस्पेक्टरों को अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए पदोन्नति कर डीएसपी बना दिया है। इससे पहले हरियाणा पुलिस ने 6 अगस्त को 34 इंस्पेक्टर को पदोन्नति कर डीएसपी बनाया था। यह दूसरा मौका है जब एक माह में ही दूसरी लिस्ट जारी कर विभाग ने 25 नई पदोन्नति की है। पिछले 14 दिनों में 59 डीएसपी हरियाणा पुलिस द्वारा पदोन्नति कर बनाये जा चुके है।
ज्ञात हो कि हरियाणा पुलिस में पदोन्नति किये गये 25 अफसरों में मुकेश कुमार, विष्णु प्रसाद तथा संदीप सहित कई और अफसरों ने कोरोना लॉकडावन में अहम जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी ड्यूटी की। जिसका उन्हें बड़ा तोहफा अब हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा दिया गया है।
हरियाणा सरकार द्वारा 25 डीएसपी पद पर पदोन्नत किये गये अफसरों में ललित दलाल, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप यादव, अशोक कुमार, नरेद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, संदीप कुमार, कैलाश चंद, मनोज कुमार, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, विष्णु प्रसाद, अनिरुद्ध चौहान, विनोद कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सुखर पाल, सतेन्द्र कुमार, कंवलजीत सिंह, राकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, रोहताश सिंह, दिनेश यादव, जगदीश चन्द्र शामिल है।

Comments are closed.