[post-views]

डीएसपी सुरेन्द्र को शहीद का दर्जा व दोषियों को जल्द फांसी की उठी मांग

63

बादशाहपुर, 20 जुलाई (अजय) : मेवात के नूंह जिले में डीएसपी सुरेन्द्र सिंह पर डम्पर चढ़ा कर हत्या का मामला पुरे देश में गर्म है। ऐसे में हिन्दू सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव, व्यापारी संजय डंग, भाजपा नेता बेगराज यादव, कांग्रेस नेता वर्धन यादव, शिक्षक अशोक यादव, डॉ. रामवीर गोस्वामी का कहना है कि हरियाणा के नूंह जिले में डीएसपी की डम्पर चढ़ा कर हत्या कर देना दिल दहला देने वाला मामला है, जिस पर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द दोषियों को फांसी पर लटकाने का कार्य करना चाहिए, वही डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को शहीद का दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑन ड्यूटी अपने कर्तव्य के प्रति कार्य करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सुरेन्द्र सिंह के परिवार वालों को सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जल्द से जल्द उनके हत्यारों को सजा दिलाने की सरकार से मांग की है।

  ज्ञात होकि तावड़ू के पंचगांव में अवैध खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर डंपर चढ़ा दिया था। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह का इसी साल रिटायरमेंट होना था, जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे। जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

Comments are closed.