[post-views]

बाजार में बड़े ब्रांड के नाम पर फर्जी बिजली उपकरणों की बिक्री पर जोर

61

भीषण गर्मी के चलते कूलर बाजार हुआ और गर्म

PBK News : अप्रैल माह में अचानक हुई गर्मी के चलते बाजार में अचानक कूलरों के दामों में तेज उछाल देखने को मिला है। गुडग़ांव सहित सोहना रोड व अन्य जगहों पर जगह-जगह कूलरों की बड़ी-बड़ी दुकानें सजी हुई आसानी से देखी जा सकती है। कूलरों की अचानक मांग से दुकानदार तो जमकर चांदी कूट रहे हैं वहीं इससे बिजली व्यवस्था पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। तेज गर्मी के चलते घरों में सभी तरह के बिजली का लोड बढऩे लगा है। जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कूलरों की आई डिमांड के चलते अचानक कूलर की कीमतों में लगभग ढाई से 3 गुना मूल्यों की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पीछे से नहीं बल्कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए अचानक ही दुकानदारों ने कूलरों के रेट में काफी भारी बढ़ोतरी की है। कूलरों के बाजार में इन दिनों काफी बड़े ब्रांडो की कॉपी करके भी दुकानदारों द्वारा जमकर लोगों को ठगपे का कार्य किया जा रहा है। जिससे दुकानदार ग्राहकों से पैसे तो बड़े ब्रांड के नाम पर ले रहे हैं, लेकिन ब्रांडेड कूलर की जगह नकली कूलर थमाए जा रहे हैं। यही हाल पंखों की दुकानों पर भी देखा जा रहा है। जहां पर काफी बड़े ब्रांड की कॉपी कर के बाजार में दुकानों पर बेचे जा रहे हैं।

हो चुके हैं मामले दर्ज
इस पूरे फर्जीवाड़े के पीछे कई बार कई दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किये जा चुके है। जिसके बाद भी दुकानदारों में कानून नाम का कोई भी खोफ नहीं देखने को मिल रहा है। छोटी छोटी दुकानों पर बड़े ब्रांड के पंखे कॉपी करके बेचा जा रहा है। कई बार बड़ी कम्पनियों की जांच एजेंसी ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान छेड़ती और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने का काम करती है।

 

Comments are closed.