[post-views]

विपक्ष को अच्छे काम की आदत ही नहीं है: सीएम योगी

49

PBK NEWS | लखनऊ। बुधवार को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उंगली उठा रहा है लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि इस व्यवस्था को पंगू बनाने में उनका ही सबसे बड़ा हाथ है।

सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है लेकिन विपक्ष आए दिन उन पर बिना किसी बात के लांछन लगाने से बाज नहीं आ रहा। उन्होंने कहा, ‘हम तो अच्छा काम करने के उद्देश्य से ही यहां आए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष में बैठे लोगों को अच्छे काम की आदत ही नहीं है।’

उन्होंने कहा कि डायल 100 अवैध वसूली का जरिया बन गया था, हम नए साफ्टवेयर से इसे जोड़ेंगे। हमने एफआईआर के लिए तकनीक का सहारा लिया है, मोबाइल एप से भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हर जिले में मॉडल थाना बनाया जाएगा। पुलिस का काम तेज करने के लिए फाइलों को डिजिटल किया जा रहा है।’

साथ ही उन्होंने यूपी एटीएस की तारीफ करते हुए कहा कि लश्कर के आतंकी को मुम्बई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। यूपी एटीएस ने ऐसे कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.