[post-views]

दुष्यंत चौटाला की जनसभा के लिए शोचंद के ताबड़ तोड़ दौरे

41

बादशाहपुर, 21 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम के नौरंगपुर मानेसर नगर निगम क्षेत्र में 24 जुलाई को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की होने जा रही जनसभा के लिए लोगों को निमन्त्रण देने पहुंचे शौचंद सरपंच ने आज करीब 1 दर्जन गाँव में ताबड़तोड़ दौरा करते हुए लोगों को जनसभा में पहुँचने का न्योता दिया। शोचंद सरपंच ने आज अपनी टीम के साथ मिलकर मानेसर निगम क्षेत्र के बांस, अलियर, ढाणा, सहरावन, बास हरिया, कासन, नौरंगपुर सहित विभिन्न गाँव में पहूंचे।

 इस दौरान लोगों को निमन्त्रण पत्र भेट करते हुए सरपंच ने लोगों से जनसभा में अपने नेता के विचार सुनने की अपील की। ग्रामीण इलाकों में पहुँचने पर शोचंद सरपंच का भव्य स्वागत भी किया। शोचंद सरपंच ने कहा कि लोगों से अपील है कि 24 जुलाई को वह भारी संख्या में नोरंगपुर वाटिका में पहुंचकर जनसभा को एतिहासिक बनाने का कार्य कार्य, ताकि उप मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास कार्यो की ज्यादा से ज्यादा सौगात ली जा सके। इस जनसभा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लोगों को कई बड़ी सौगात देने का कार्य करेगें। इस मौके पर उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र में लोगों से उन्हें आपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिसके लिए वह क्षेत्र के लोगों का हमेशा ऋणी रहेगें, लोगों द्वारा उन्हें कोई भी जिम्मेदारी सौपी जायेगी तो वह उसे ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ निभाने का कार्य करेगें।

Comments are closed.