[post-views]

ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप पर 19000 रुपये तक का ऑफर

50

PBK NEWS | नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स स्मार्टफोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। अमेजन इंडिया की बात करें तो यहां सैमसंग स्मार्टफोन्स समेत एलईडी टीवी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, फ्लिपकार्ट भी स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर कई आकर्षक ऑफर दे रहा है।

LED TV पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट:

यह ऑफर अमेजन इंडिया पर मिल रहा है। इस दौरान पैनासोनिक का 29,900 रुपये का 32 इंच एलईडी टीवी 16,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 12,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही 9,500 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोमैक्स, एलजी, टीसीएल, सेन्यो ब्रैंड की LED TV पर भी भारी डिस्काउंट उपलब्ध है।

स्मार्टफोन्स पर भी ऑफर उपलब्ध:

  • Samsung Galaxy J3 की कीमत 8,800 रुपये है। इस पर 2,310 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 6,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • Samsung On7 Pro को 1,500 रुपये के फ्लैट ऑफ के साथ 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 9,490 रुपये है।
  • Samsung Galaxy A5 2017 की कीमत 24,500 रुपये है। इस पर 5,510 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ये ऑफर्स:

स्मार्टफोन डील्स:

  • Honor 9i को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन पर 17,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद इस फोन को मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • Panasonic Eluga I5 की वास्तविक कीमत 8,990 रुपये है। इस फोन को 2,491 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट के साथ 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, जियो यूजर्स को 309 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 30 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा। वहीं, अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

लैपटॉप डील्स:

  • HP Envy Core i5 8th Gen लैपटॉप को 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। ग्राहक इस लैपटॉप को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप की वास्तविक कीमत 69,990 रुपये है।
  • Acer Aspire 3 Celeron Dual Core की कीमत 15,990 रुपये है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक सिटी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें यह लैपटॉप 1,777 रुपये की 9 ईएमआई पर यह लैपटॉप मिल सकता है।
  • NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.