[post-views]

ई.डब्लू.एस. फ्लैट्स के ड्रा नही होने पर लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन

46

आज हरियाणा के विभिन्न जिलों भिवानी, हिसार, जींद, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व गुरुग्राम के सैंकड़ो गरीब, दलित समुदाय व बीपील परिवार के लोग एसटीपी कार्यालय, सेक्टर-14, गुरुग्राम पर धरना प्रदर्शन करने हेतु पहुंचे और उन्होंने अधिकारी संजीव मान व  आर.अस.बाठ को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। उक्त विषय में साईं फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन राकेश राणा ने प्रेसनोट के माध्यम बताया कि यह चार-पांच साल पहले गुरुग्राम के अधिकतर बिल्डरो एटीस ककून, डीएलफ, चिंटेल आदि ने बीपील परिवारों को हरियाणा सरकार की नीतिओ अनुसार सस्ते व ई.डब्लू.एस. फ्लैट्स के ड्रा द्वारा दिए जाने हेतु आवेदन व पंद्रह हजार जमा करवाए थे। परन्तु सालो बीत जाने के बाद भी बीपील परिवार किराये पर रहने को मजबूर है और एसटीपी कार्यालय, गुरुग्राम कोई कार्यवाही नहीं कर रहा था। उपरोक्त से तंग आकर लोगो ने आज एसटीपी कार्यालय का घेराव किया। साईं फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन राकेश राणा ने कहां कि गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए अगर कोई बिल्डर इसमें अड़ंगा डालता है तो उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करें साईं फाउंडेशन हमेशा गरीब लाचार और मजबूर  की मदद के लिए तैयार है।

 उन्होंने बताया कि सैंकड़ो लोगो की भीड़ व जन समुदाय के आह्वान पर संजीव मान व आर.अस.बाठ कार्यालय के प्राँगण में खड़ी भीड़ को शांत करते हुए आश्वाशन दिया कि बिल्डर व भ्रष्ट अधिकारिओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द बीपील फ्लैट्स का ड्रा करने का काम किया जायेगा। संजीव मान ने गरीब व दलित समुदाय की पीड़ा व दुःख को महसूस किया और उपरोक्त में उन्होंने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारिओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। एसटीपी ने आश्वासन दिया है कि उपरोक्त मामले में बिल्डर पर पूरा दबाव बनाया जायेगा और उन्हें कम्पोजीशन स्कीम के तहत जुर्माना जमा करने के लिए मजबूर किया जायेगा और जो बिल्डर बीपील फ्लैट्स का ड्रा करने में देरी या आनाकानी करेगा उनके अन्य आवश्यक कार्य रोकने का कार्य किया जायेगा।

फोटो  : सैंकड़ो गरीब, दलित समुदाय व बीपील परिवार के लोग एसटीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए

Comments are closed.