[post-views]

पृथ्वी दिवस पर पोस्टर मेकिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

92

गुरुग्राम नगर निगम द्वारा आयोजित सूरज स्कूल सेक्टर 56 में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताओं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या कनिका घई ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों महेश दयामा वार्ड वार्ड 30 पार्षद, ऋतु कटारिया भूतपूर्व हरियाणा सुंदरी, गगन सिंधु गुरुद्वारा उपाध्यक्ष, अतुल बजाज ब्रांड एंबेसडर, मीनाक्षी सक्सेना आर.एस.एस की सामाजिक सलाहकार का स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने पृथ्वी दिवस से संबंधित कई प्रस्तुतियां दी। स्कूल की प्रधानाचार्या कनिका घई और मुख्य अतिथियों ने बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कनिका घई और नगर निगम के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में  म्युनिसिपल कारपोरेशन गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं द्वारा पृथ्वी को स्वच्छ व सुंदर कैसे रखा जाए और स्वच्छता अभियान से जुड़ी कई सूचनाएं और महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी गई।  बड़े उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments are closed.