बादशाहपुर, 26 अक्तूबर (अजय) : अशोका इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 67 बादशाहपुर ने तिघरा, मारुती कुञ्ज, सेक्टर 52 एवं सेक्टर 47 की सडकों, बाजारों और गलियों में पटाखों और प्रदुषण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया बच्चों ने हमारी धरती हम ही बचाएं बिना पटाखों के दीपावली मनाये स्टॉप पोल्यूशन स्प्रेड हेपीनेस आदि नारों से सभी नगर वासियों को सचेत कर दिया कि प्रदुषण फेलाकर हम खुशियाँ नही बल्कि दुःख बढ़ा रहे है इसके लिए आलावा बच्चों ने पेपर बेग और कपड़ों के बैग बनाकर घर-घर जाकर बाटें और लोगों को समझाया कि प्लास्टिक बैग फेंकों, थेला ले लों बच्चों के इस उत्साह को देखकर आस-पास के लोगों ने उनके इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की एवं प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न करके बल्कि जूट, पेपर एवं कपड़ों के बैग इस्तेमाल करने का संकल्प लिया वही स्कूल में बाच्चों ने रंगोली बनाकर इको ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश दिया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने सभी अध्यापक व् अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों के साथ शपथ ली कि वे हर बार की तरह इस बार भी दीपावली प्रदुषण फेलाकर नही, बल्कि एक-एक पेड़ लगाकर मनायेगें और दूसरों को भी प्रेरित करेगें
फोटो : प्रदुषण के विरोध में लोगों के बिच जागरूप रेली निकालते हुए
फोटो : रंगोली के माध्यम बच्चे दीपावली पर्व मनाते हुए
Comments are closed.