बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : 4 फरवरी से अहीर रजिमेंट के गठन की मांग को लेकर आन्दोलन पर बेठे संयुक्त मोर्चे को समर्थन करने के लिए आज बादशाहपुर कस्बे से राव विजय सरपंच, वेद यादव, बेगराज यादव, जगजीत यादव, धर्म, दलीप, देविन्द्र, प्रवीन, राकेश, बॉबी, अनिल, अशोक, सुरेश सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग आज खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आंदोलन को आर्थिक मदद के साथ समर्थन देने पहुंचे। उक्त विषय में जानकारी देते हुए जगजीत यादव ने बताया कि बादशाहपुर कस्बे की तरफ से आज आंदोलन को 2 लाख 82 हजार रूपये की आर्थिक मदद के साथ भारी दलबल एवं साधू संतो के साथ समर्थन दिया गया। उन्होंने कहा कि अहीर रजिमेंट की लड़ाई लड़ रहे संयुक्त मोर्चे को उनका पूरा समर्थन है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और बड़ा होगा। बादशाहपुर क्षेत्र की जनता इस आंदोलन के साथ है, जिसके लिए सरकार को जल्द से जल्द सोचना चाहिए और देश में अहीर रेजिमेंट गठन करके सेना के जवानों के कंधे पर भी वीर अहीर का बेज लगना चाहिए। लम्बे समय से सेना में अहीर रजिमेंट गठन की मांग उठाई जा रही है, जिसकी आवाज हमेशा सरकारों ने झूठे आश्वासन देकर दबाई है, लेकिन अब यह आवाज दबने वाली नही बल्कि अहीर अहीर रजिमेंट गठन करने के बाद ही शांत होगी। केंद्र सरकार से मांग करते है कि देश में जल्द से जल्द अहीर रजिमेंट का गठन कर संयुक्त मोर्चे एवं देश की मांग को पूरा किया जाएँ।
Comments are closed.