[post-views]

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर आधारित होगा हरियाणा सरकार का बजट : हरिन्द्र दायमा

2,306

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस बार ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने जा रही। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए व्यवसायियों, सरकार के मंत्रियों सांसद और विधायकों से बात कर रहे हैं। विचार मंथन का दौर लगातार जारी है। सरकार इस बजट में अंत्योदय उत्थान के संकल्प को पूरा करेगी। सरकार द्वारा इस बजट में सर्विस सेक्टर में बढ़ोतरी करने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि आधारित योजनाओं के लिए भी महत्वपूर्ण प्राविधान किए जाएंगे। साथ ही युवाओं, महिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर देना भी प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संकेत दिए हैं कि राज्य का बजट कल्याणकारी और हर वर्ग के लिए अच्छा होगा। सरकार ने इस बजट में यूनिटी मॉल स्थापित करने और उत्पादों की मार्केटिंग उपलब्ध करवाने, नर्सिंग कॉलेज और गुरुग्राम व हिसार में हेलीपोर्ट के लिए प्राविधान सुनिश्चित किया है। सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत हर सर छत के लिए बजट में विशेष प्रावधान निर्धारित किया है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.