[post-views]

शिक्षा भारती स्कूल में आयोजित हुई दीपावली वर्चुअल असेंबली

67

बादशाहपुर, 13 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 66 में दीपावली के उपलक्ष्य में छात्रों ने  वर्चुअल असंबेली की। इसमें कक्षा पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई। इसके उपरान्त छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें आकर्षण का विषय ये रहा कि छात्रों ने बिना पटाखों के सुरक्षित दीपावली मनाने का प्रण लिया तथा संदेश भी दिया। कक्षा नवी से लेकर कक्षा बारवी तक के बच्चे स्कूल प्रांगण में ही उपस्थित थे। सामाजिक दूरी के नियमों का उचित पालन करते हुए लक्ष्मी-गणेश जी का पूजन किया। स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर भारत बनाने का छात्रों ने संदेश दिया। कोरोना महामारी के इस संकट में भी बच्चों ने वर्चुअल असेम्बली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन सुमित कुमार वर्मा ने भी बच्चों अभिभावकों व शिक्षकों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दीपक की तरह जगमगाते रहने का संदेश दिया l विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवमाला एवं उप प्रधानाचार्य शालिनी तनेजा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल व सुंदर भविष्य की कामना की।

 

Comments are closed.