[post-views]

शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ने को हमेशा तैयार : प्रोमिला गजे कबलाना

60
गुरुग्राम (अजय) : सामाजिक संस्था चाइल्डहुड एनहान्समेन्ट थ्रू ट्रनिंग एंड एक्शन (चेतना) एवम् ASML Foundation व डिवाईस बुक आनलाईन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड के माध्यम से गुरुग्राम मे हितधारक के बैठक का आयोजन किया गया जिस मे सभी जिला स्तर के उच्च अधिकारी शामिल हुए एवं बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. होटल स्वसनो डीएलएफ फैस 2 मे हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन किया गया जिस  मे  श्री संजय गुप्ता निर्देशक चेतना संस्था ने  अतिथि श्रीमती प्रमिला गजै कबलना वरिष्ठ उप महापौर नगर निगम गुरुग्राम को स्वागत करते हुए सभी को आज के बिषय के बारे मे चर्चा की और सम्पूर्ण जानकारी दी। राउंड टेबल चर्चा के माध्यम से गुरुग्राम के सड़क एवं कामकाजी  बच्चों को कैसे सशक्त बनाया जाए
 संजय गुप्ता निर्देशक चेतना संस्था ने बताया की* गुरुग्राम के सड़क एवं कामकाजी बच्चों को कैसे उनको मुख्य धारा मे जोड़ा जाए इस पर उन्होंने सभी आए अलग – अलग सरकारी अधिकारियों एवं कॉर्पोरेट कंपनी व गैर सरकारी संस्थाओ के इस के प्रति सम्पूर्ण जानकारी दी और कहा हम सभी को इस पर चिंतन करना एवं आगे आकार कार्य को करना होगा! संस्था का सदैव यही प्रयास रहता है कि बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि बच्चें अपने अधिकार के बारे में अवगत रहे व अपने उज्जवल भविष्य की ओर बिना किसी रुकावट के आगे बढे। उन्हें गर्व है कि बच्चों के अज्जवल भविष्य मे उन्हें भगवान ने एक माध्यम बनाया है।  इस आयोजन  मे प्रमिला गजै कबलना वरिष्ठ उप महापौर नगर निगम गुरुग्राम ने बताया की हम सभी को गुरुग्राम के शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ने मे हम चेतना संस्था को हर समय मदद के लिए तयार हैं साथ ही यहाँ उपस्थित सभी प्रतिनिधि से यह कहना चाहूँगी की  चेतना संस्था के इस पहल मे मदद करे एवं बच्चों को स्कूल तक पहुचाए!
 इस आयोजन मे नूतन यादव वकील  जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण गुरुग्राम ने बताया की* हमारे पास जो भी केस आते हैं जिनको वकील या फिर कानूनी सेवा की जरूरत होता हैं उन्हे हम कानूनी सेवा मुहैया करते हैं। और हमारा पहल रहता हैं की सभी को निसुल्क कानूनी सेवा प्रदान कराया जाए! इस आयोजन मे बलविन्दर सिंह प्रधानाचार्य सरकारी प्राथमिक विद्यालय सनसिटी गुरुग्राम* ने बताया की यह बैठक बच्चों के विषय पर चर्चा के लिए बहुत महतपूर्ण हैं मेरा यही कहना हैं की जहा एक और कॉर्पोरेट कंपनी हैं गुरुग्राम मे उनकी भी ज्यादा जिम्मेदारी बनती हैं सड़क एवं कामकाजी बच्चों को आगे शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाए और चेतना संस्था को भी मदद करे ताकि और बच्चों तक काम कर सके!
इस आयोजन मे मीणा ,सोनिया यादव, कमाल यादव  सदस्य बाल कल्याण समिति गुरुग्राम ने इस बैठक मे बताया की किसी जो बच्चे किसी संस्था या फिर चाइल्डलाइन द्वरा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हैं हम उसे ऑर्डर करते हैं और उन बच्चों को घर पहुचने के लिए आदेश जारी करते हैं, साथ ही की सवाल के जवाब भी दिए जो बैठक मे पूछा जारहा था! इस आयोजन मे पवन कुमार इन्स्पेक्टर श्रम विभाग गुरुग्राम   ने बताया* की सभी श्रमिकों के लिए प्रावधान हैं और हमारा कोशिश रहता हैं की श्रमिक को उस का लाभ मिल सके एवं उनका मोवजा उन्हे सही समय पर उपलव्ध हो हमारी डिपार्ट्मन्ट हमेशा इस पहल को करती हैं और बाल श्रम पर कड़ी निगरानी रखती हैं! हम संस्था को हमेशा मदद के लिए तयार हैं एवं प्रतिबद्ध हैं! इस आयोजन मे डिवाइस बुक ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के (सी ई ओ) अमित डे ने* जानकारी देते हुए कहा की सभी बड़ी एवं छोटी कॉर्पोरेट कंपनी को समाज के इस वर्ग पर पूरा ध्यान दे और आगे आकर  पहल करे में यभी कहना चाहूँगा की अभी भी हजारों एसे बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जाते और सड़क पर भीख मांगते हैं और काम करते हैं हम सभी की दायित्व हैं की इस गंभीर विषय पर ध्यान दे!
इस आयोजन मे श्री दीपक कुमार चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर ने* बच्चों के मुद्दे पर जानकारी देते हुए बताया की गुरुग्राम   मे जोभी केस बच्चों से से संबंधित आता हैं उस मे हमारी टीम मेम्बर उस केस का पूरा पड़ताल करते हैं और बाल कल्याण समिति के क्षमक्ष  प्रस्तुत करते हैं और समाधान भी किया जाता हैं की आकडा चौंकाने वाला होता हैं जिस मे की बार बहुत मेहनत से केस पर काम करना पड़ता हैं,! इस आयोजन मे आए सभी कॉर्पोरेट कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा की* हम बच्चो के मदद के लिए हमेशा त्यार हैं और कई पलेटफोर्म पर करते भी हैं  लेकिन मै कहना चाहूंगा गुरुग्राम में कंपनी की संख्या ज्यादा हैं इस लिहाज से हमें और बच्चो के लिए काम करने की आवश्यकता हैं! इस आयोजन मे 13 वर्षी   रिया ने बताया की* मै चेतना संस्था से जुड़ कर सनसिटी सरकारी स्कूल जाती हूँ लेकिन और भी बच्चे हैं हमारे बस्ती में जो स्कूल नहीं जाते  क्योंकि उनको डर लगता हैं
इस पर प्रमिला गजै कबलना वरिष्ठ उप महापौर नगर निगम गुरुग्राम ने* कहा की जो भी आप के आस पास के जंगल वाली जहाग या फिर शौचालय नहीं हैं वह सभी हमारे कार्य क्षेत्र में आता हैं उस पर हम कार्रवाही  करेंगे और पुलिस की जिम्मेदारी हैं की व हमारी सुरक्षा करे! श्रीमती नूतन यादव वकील  जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण गुरुग्राम  ने कहा की आप अपने ग्रुप में जाए अगर कही ऐसा लगता हैं की खतरा हैं तो आप जोड़ से शोर करे! इस आयोजन मे श्री विजय कुमार एसीस्टेन्ट प्रोजैक्ट कार्डिनेटर ने बताया कि* चेतना संस्था पिछले 03 सालों से गुरुग्राम के अलग-अलग मलीन बस्ती में सङक एवम् कामकाजी बच्चों के साथ कार्यरत है और उनमें से 120  बच्चों को सरकारी स्कूल की अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला दिलाया है। अब उन बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त करके आगे की कक्षाओं में प्रवेश किया है साथ अब यहाँ के और 4 जगह पर 600  बच्चों के साथ कार्रत हैं साथ  ही संस्था इन बच्चों के साथ लाईफ स्किल वर्कशॉप, अभिभावक के साथ मीटिंग एवम् एक्सपोजर विजिट का आयोजन समय-समय पर करती रहती है। डॉक्टर शिवम मित्तल ने बाते की में गुरुग्राम के अलग अलग जगह पर देखता हूँ की छोटे छोटे बच्चे काम करते हैं और भीख मांगते हैं इस पर भी ध्यान देना जरूरी है इस विषय पर इस आयोजन मे संस्था के करकर्ता* श्री भूपेंद्र, अनामिका, पूजा, विजय कुमार, वॉलेंटर खुशी, उदय, मनन, शामिल रहे सभी आए अथितियोने सभी आये अतिथियों ने जलपान किये!

Comments are closed.