[post-views]

बैंक में कतार में लगे कर्मचारी पर युवक ने कर दी उल्टी, फिर 8 लाख ले उड़ा

93

PBK NEWS | करनाल। तरावड़ी के एचडीएफसी बैंक में कैश काउंटर पर कैश ले रहे व्यक्ति पर अचानक पीछे वाले व्यक्ति ने उल्टी कर दी। वह कपड़े साफ करने वॉशरूम में गया और नकदी बाहर ही रख दिया। जब वह वापस आया और कैश चेक किया तो उसके होश फाख्ता हो गए। उसमें आठ लाख रुपये कम थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

एब्रो इंडिया राइस कंपनी का कर्मचारी रोहताश वीरवार को एचडीएफसी बैंक से कंपनी के 10 लाख रुपये निकलवाने के लिए आया था। जिस समय उसने नकदी कैश काउंटर से ली तो उसके पीछे खडे़ एक युवक ने उस पर उलटी कर दी। इसके बाद कर्मचारी कपडे़ साफ करने के लिए बाथरूम में चला गया और नकदी से भरा बैग बाथरूम के गेट पर रख दिया।

इसी बीच, मौका पाकर दो युवकों ने बैग में रखी दो-दो लाख रुपये की चार गड्डी निकाल ली और उसे जेब में रखकर निकल गए। कर्मचारी बाहर आया तो उसने बैग संभाला। उसने देखा कि आठ लाख रुपये बैग में कम है। उसने गार्ड को सूचना दी। नकदी उड़ा लेने की बात पता चलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

News Source:- www.jagran.com

Comments are closed.