[post-views]

एक बार फिर मनोहर सरकार के संकल्प को पूरा करेगी पीएम मोदी की रैली: राकेश यादव

49

बादशाहपुर, 6 सितंबर (अजय): भाजपा नेता राकेश यादव ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के मार्गदर्शन में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम जारी रखा है इस क्रम में शुक्रवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए राकेश यादव ने आगामी 8 सितंबर को रोहतक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के ऐतिहासिक विकास कार्यों और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता पूरी तरह से संतुष्ट है बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता एक बार पुनः राव नरबीर सिंह को भारी मतों से विजई बनाने और प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार के गठन की वचनबद्धता दोहरा रही है उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने के लिए मिशन को पूरा करेगी प्रधानमंत्री का संदेश सुनने राव नरबीर सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में गुरुग्राम से नागरिक रोहतक पहुंचेंगे उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिकाधिक संख्या में रोहतक पहुंचकर रैली को सफल बनाएं

Comments are closed.