[post-views]

हॉरर सीरियल की शूटिंग के दौरान अचानक कार में फंस गई एक्ट्रेस और…

52

PBK NEWS | नई दिल्ली: इन दिनों टीवी पर सस्पेंस और हॉरर भरा शो ‘एक था दीवाना’ अच्छा चल रहा है और सीरियल की कहानी दर्शकों को बांधने का काम कर रही है. सीरियल में याद्दाश्त खोई एक लड़की है और एक आत्मा है जो हर वक्त उसका पीछा करती रहती है. यह आत्मा सिर्फ शरण्या नाम के इस किरदार को ही नजर आती है. इस सस्पेंस में प्रेम त्रिकोण भी नजर आएगा. सीरियल में नॉमिल पॉल (शिव), डोनल बिष्ट (शरण्या) और विक्रम सिंह चौहान (व्योम) का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन इस भुतहा सीरियल के सेट पर एक हादसा होने से बाल-बाल बच गया.

इन दिनों सीरियल में शरण्या याददाश्त खोने की समस्या से पीड़ित है, और वह अपने बीते कल की बातों को खोजने की कोशिश में लगी है. व्योम उससे प्यार करता है, वह भी यादों के टुकड़ों को जोड़ने के लिए लगातार उसके साथ बना हुआ है. एक सीन में, अंदरूनी गड़बड़ी की वजह से शरण्या कार में फंस जाती है, हालांकि इस शूट के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दरवाजा लॉक हो गया था, जिस वजह से वे सच में कार में फंस गई थीं.

डॉनल ने इस घटना के बारे में बताया, “हाल ही में, हम एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे जिसमें मैं कार में फंस जाती हूं. हालांकि, तकनीकी खामी की वजह से कार के दरवाजे हकीकत में अटक गए और कार में धुंआ भरना शुरू हो गया. मेरा गुडलक था कि पूरे क्रू ने मुझे तुरंत ही कार में से बचा लिया क्योंकि मैं क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं. यह काफी डरावना अनुभव था और मुझे खुशी है कि मुझे समय से बचा लिया गया!”

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.