[post-views]

एक टेक में लंबा डायलॉग बोल सबको किया हैरान, शाहिद के सम्मान में बजी तालियां

49

मुंबई । अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” की शूटिंग में व्यस्त हैं। टीम मुंबई में फिल्म का क्लाइमैक्स शूट कर रही है। फिल्म में शाहिद एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ यामी गौतम व श्रद्धा कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

हाल ही में एक शाहिद कपूर अदालत का एक दृष्य शूट कर रहे थे, तो उन्होंने अपने जबर्दश्त प्रदर्शन से वहां मौजूद सभी लोगों को हैरत में डाल दिया। शाहिद को साढ़े तीन मिनट का एक डायलॉग बोलना था और सूटिंग करने वाली टीम ने इसके लिए पूरे दिन मेहनत की थी।

वहां मौजूद सभी लोग उस समय हैरान रह गए जब शाहिद ने इस सीन को महज एक टेक में कर दिया। बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद द्वारा बोला गया डायलॉग उस डेढ़ मिनट के डायलॉग से भी लंबा है जो उन्होंने फिल्म ‘हैदर’ में बोला था।

शाहिद ने ब्रेक के दौरान इस सीन का अभ्यास किया और जब वह वापस सेट पर आए तो उन्होंने निर्देशक श्रीनारायण सिंह के साथ इस सीन पर बात की। इसके बाद उन्होंने एक ही बार में यह पूरा सीन परफॉर्म कर दिया।

Comments are closed.