[post-views]

चुनाव चिन्ह बाल्टी के निशान पर वोट की कुमुदनी ने की जोरदार अपील

6,650

गुरुग्राम, 18 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर से निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदनी राकेश दौलताबाद ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच पहुँचकर अपनी सादगी और जोश के साथ जोरदार अपील की। वह अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी के साथ लोगों के दरवाजे-दरवाजे जाकर समर्थन मांग रही हैं। कुमुदनी ने जनता को अपने लिए वोट देने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनके स्वर्गीय पति राकेश दौलताबाद, जो क्षेत्र के पूर्व विधायक थे ने बादशाहपुर की खुशहाली का सपना देखा था और कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। कुमुदनी ने बताया कि उनके पति द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा मैं इस क्षेत्र की सच्ची सेवादार बनकर, विधायक बनने के बाद बाकी बचे कार्यों को पूरा करने का संकल्प करती हूं। मैं लोगों की सेवा को ही अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानती हूं और उनके सपनों को साकार करूंगी। भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कुमुदनी ने सवाल किया कि क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के बावजूद अभी भी बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं। उन्होंने अंडरपासों में जलभराव और जाम की समस्या पर सवाल खड़े किए। इतने निर्माण कार्य होने के बावजूद जलभराव से होने वाली मौतें और जाम की समस्या बादशाहपुर में क्यों बनी हुई है कुमुदनी ने कहा, यह स्थिति भाजपा की योजनाओं पर सवाल उठाती है। कुमुदनी ने जोर देकर कहा कि वह बादशाहपुर को एक बेहतर और सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने लोगों से बाल्टी के निशान पर वोट डालने की अपील की और कहा कि यह उनके लिए एक अवसर होगा ताकि वे जनता की सेवा में खुद को समर्पित कर सकें। चुनाव चिन्ह बाल्टी को लेकर जनता के बीच पहुंची कुमुदनी ने लोगों से बड़ी जोरदार अपील की है कि वह क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए उन्हें वोट दें। अपने पति, स्व. विधायक राकेश दौलताबाद के अधूरे सपनों को पूरा करने की बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरे पति ने क्षेत्र की उन्नति का सपना देखा था और उसे पूरा करने के लिए उन्होंने कई अहम कार्य किए। अब मैं उनके सपनों को साकार करने और क्षेत्र की सच्ची सेवादार बनने के लिए चुनाव में उतरी हूँ। कुमुदनी ने अपने प्रचार के दौरान जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और चुनाव चिन्ह बाल्टी को उनके जीवन और संघर्ष की पहचान बताया। उन्होंने जनता से कहा कि वे अपने मत का सही उपयोग करें और बाल्टी के निशान पर वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं ताकि वह क्षेत्र के अधूरे कार्य पूरे कर सकें।

Comments are closed.