[post-views]

बिजली बिलों की गड़बड़ी दो दिन में सही करने का आश्वासन

55

गुरुग्राम 3 अगस्त (अजय) : आम आदमी पार्टी के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली बिलों में गड़बड़ियों की जांच कर उन्हें दरूस्त करने का निर्णय लिया है। बादशाहपुर सब डिविजन के एसडीओ ने परेशान उपलभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर कमियों को दूर कर बिजली बिलों को सही किया जाएगा। इस समस्या को लेकर भौंडसी व नया गांव के लोग दो महीने से बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे।

 आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश यादव नया गांव व भौंडसी क्षेत्र में बसी कई कॉलोनियों के 50 से अधिक लोगों के साथ बादशाहपुर स्थित बिजली निगम के सब डिविजन ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीओ से मुलकात कर लोगों की समस्या बताई। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। दो कमरो के मकान में रहने तथा सिर्फ ट्यूबलाइट व पंखे-कूलर इस्तेमाल करने वालों को 70 हजार रुपये से अधिक के बिल भेजे जा रहे हैं। उनके साथ पहुंचे बिजली उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि पहले महीने तो बिल जीरो दिखा दिया लेकिन अगले महीने एक लाख रुपये का बिल भेज दिया। उपभोक्तओं ने बिलों में स्लैब का लाभ भी नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के बिजली के बिल देखकर एसडीओ धर्मेंद्र रूहिल ने गड़बड़ी स्वीकार करते हुए इसकी जांच दो दिन के अंदर करवाकर ठीक करवाने का आश्वासन दिया। आप जिलाध्यक्ष महेश यादव ने चेतावनी दी कि बिल सही नहीं किए तो लोग अधिकारियों का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि एसडीओ का रवैया सकारात्मक रहा है और उन्होंने समस्या के प्रति गंभीरता भी दिखाई।
फोटो : बादशाहपुर में बिजली निगम के एसडीओ के समक्ष समस्याएं रखते स्थानीय लोग।

Comments are closed.