[post-views]

बिजली के गलत बिलों ने बिगाड़ा लोगों के घरों का बजट, आर्थिक हालात हुए खराब

109

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिवीजन के अंतर्गत इन दिनों शहर और ग्रामीण इलाकों में लोगों के घरों में लगे बिजली के मीटरों से आने वाले बिजली के गलत बिल इन दिनों लोगों का बजट बिगाड़ रहे है। बिजली निगम की लापरवाही के चलते इन दिनों लोगों को बिना किसी नियमों के गलत बिजली के बिल थमाए जा रहे है, जिसे देख उपभोक्ताओं का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। लोग अपने कार्यो पर जाने की बजाएं दफ्तर, दुकान तथा अपने कार्य से छुट्टी लेकर बिजली घरों के चक्कर लगाकर अपना अमूल्य वक्त बर्बाद करने को मजबूर नजर आ रहे है। बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगे मीटर में रीडिंग कुछ होती है और बिजली विभाग द्वारा कई गुणा रीडिंग बढ़ाकर अपने कार्यालय में ही बेठे बेठे बिल बनाकर थमा रहे है। इन बिल को ठीक कराने में भी लोगों के पसीने छुट रहे है, विभाग की लापरवाही इस कदर है कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके मीटर में 601 यूनिट है जबकि उसको करीब 6 हजार यूनिट का 45 हजार बिल थमा दिया, जिसको भरने में वह हर तरह से असमर्थ है। इस तरह के यह एक मामला नही है काफी मामले अब तक बिजली विभाग को शिकायत के दौरान मिल चुके है। विभाग के एक कर्मचारी ने नाम नही बताने की शर्त पर बताया कि कही न कही लापरवाही की वजह से ही इस तरह से लोगों को गलत बिल भेजे जा रहे है, यदि विभाग के एस.डी.ओ. द्वारा गम्भीरता से लिया जाये और सख्ती की जाये तो इस तरह की समस्यां का समाधान हो सकता है, जोकि अभी तो होता नही दिखाई पड़ रहा है।

आर्थिक बजट बिगड़ :

इस सन्दर्भ में बिजली निगम में आये अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली निगम के बुरे हालात है बिजली के दरें इतनी ज्यादा है कि लोगों के घरों के बिल अब कई कई हजारो में आने लगे है, काफी मामलों में तो बिजली अधिकारी बिल में कमी देखे बगेर ही वापस भेजते हुए पूरा बिल भरने का दबाव बनाते है, उपभोक्ताओं को जायदा जानकारी नही होने की वजह से वह पूरा बिल भरने को मजबूर हो जाते है। हालाकि एसडीओ बादशाहपुर का कहना है कि किसी का यदि बिल गलत है तो उसकी जांच कर सही करने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.