[post-views]

सनातन संस्कृति को समाप्त करने के लिए लामबंद हुए विपक्षी दल : सुरजीत यादव

2,467

गुरुग्राम, 20 मई (ब्यूरो) : हिन्दू सेना के सुरजीत यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। सुरजीत यादव ने कहा कि एक तरफ जहां देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा की है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने लामबंद होकर सनातन संस्कृति को समाप्त करने का कुचक्र रचा है। सुरजीत यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़ीं पार्टियों ने उन लोगों को लोकसभा उमीदवार बनाया है जिन्होंने सार्वजनिक मंचों के माध्यम से सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान करने का काम किया है। इसलिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है, हिंदू विचारधारा को लेकर चलने वाले लोगों को एकजुट होकर सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करना होगा। सुरजीत यादव ले कहा पिछले दिनों अंबाला और गोहाना में हुईं रैलियों में पीएम मोदी ने जनता को आगाह भी किया कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद हमने जिस रामलाल को टेंट से निकाल निकालकर भव्य मंदिर में पुनर्स्थापित किया, उस रामलाल को इंडिया गठबंधन वाले फिर टेंट में भेजने की साजिश रच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सीधे शब्दों में कहा कि अगर बीजेपी को नहीं जिताओगे तो इंडिया गठबंधन वाले रामलाल को फिर टेंट में भेज देंगे। सुरजीत यादव ने सभी नागरिकों से निवेदन है कि हिंदू संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए बीजेपी को वोट देकर गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.