[post-views]

अंग्रेजों के कानूनों से 26 जनवरी को ही मिली थी मुक्ति : सतीश यादव

1,395

गुरुग्राम, 26 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी पार्षद उम्मीदवार सतीश यादव ने देश के अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वैसे तो 15 अगस्त 1947 को ही अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति मिल गई थी लेकिन करीब ढाई वर्ष तक अंग्रेजी कानूनों के सहारे ही न्याय प्रक्रिया संचालित रही। 26 जनवरी 1950 को डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान लागू किया गया और तभी से इस दिवस को हिंदुस्तान में गणतंत्र दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सतीश यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उन अमर वीर शहीदों की वीर गाथाओं को याद दिलाता है जिन्होंने अपना त्याग और बलिदान देकर हमें आजादी की खुली हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान किया। इसलिए सभी अमर वीर सपूतों को शत शत नमन। सतीश यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी देशवासियों को राष्ट्र की प्रगति मैं सहयोग की प्रतिबद्धता दो रानी चाहिए। हमें राष्ट्र की सुरक्षा और शक्ति संवर्धन का संकल्प लेना चाहिए।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.