[post-views]

राजा की राजनीति में उलझा रहा गुरुग्राम का विकास : उमेश अग्रवाल

2,394

गुरुग्राम ,16 मई (ब्यूरो) : गुरुग्राम वरिष्ठ आप नेता एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर के पक्ष में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उमेश अग्रवाल ने लोगों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के विकास में राजनीति भी बाधित बनती रही है। जब राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस में थे उस समय भी राजनीतिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए कांग्रेस सरकार का सहयोग विकास के रूप में नहीं ले सके। उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा को उस समय विकास की उपेक्षा का शिकार होना पड़ा, और बीजेपी सरकार में भी रहकर वो मौजूदा भाजपा सरकार से गुरुग्राम के विकास संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं कर सके। गुरुग्राम में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है। इसके लिए  ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करना है, ताकि  न्यू और ओल्ड गुरुग्राम से बारिश का पानी आसानी से निकल सके लेकिन बीजेपी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में इस संबंध में कोई बड़ी योजना नहीं तैयार की और इसके कारण गुरुग्राम के नागरिकों को हर साल जलभराव की त्रासदी का सामना करना पड़ता है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि आज गुरुग्राम की जनता मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा की परेशानियों से जूझ रही है। गुरुग्राम का औद्योगिक विकास होने के कारण जनसंख्या में व्यापक वृद्धि हुई है जबकि संसाधनों को बढ़ाया नहीं जा रहा है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उसे समय की क्षमता के मुताबिक अधिकतर पेयजल और सीवर लाइनों डलवाई गईं। इसके बाद लंबे समय तक पेयजल आपूर्ति ठीक रही लेकिन जनसंख्या बढ़ने और बीजेपी सरकार आने के बाद पेयजल और सीवर की समस्या लगातार बढ़ती गई लेकिन बीजेपी सरकार ने पानी और सीवर की लाइनों की क्षमता बढ़ाने का प्रयास नहीं किया। उमेश अग्रवाल ने कहा कि सड़कों का बुरा हाल है, बिजली हमेशा गुल रहती है। लोगों को रात-रात भर इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। इसके बावजूद लोगों को महंगे बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। हरियाणा से महंगी बिजली कहीं नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने देश की इस दुर्दशा से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है इसलिए आप सभी नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि राष्ट्रीय हित में गठबंधन के उम्मीदवार राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.