[post-views]

देश के महानायक थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस : धर्मेन्द्र तंवर

341

गुरुग्राम, 23 जनवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि भारत की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  उन्होंने ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना की थी। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में सुभाष चंद्र बोस का नाम भी शामिल है। नेता जी का नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी देशवासियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करता है। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजाद कराने के लिए नेताजी ने कई आंदोलन किए। सुभाष चंद्र बोस की नेतृत्व क्षमता इतनी विशाल थी कि जर्मन के तानाशाह अडोल्फ हिटलर ने ही सबसे पहली बार उन्हें ‘नेताजी’ कहकर बुलाया था। नेताजी के साथ ही सुभाष चंद्र बोस को देश नायक भी कहा जाता है। सुभाष चंद्र बोस को देश नायक की उपाधि  रवीन्द्रनाथ टैगोर से मिली थी। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि ऐसे महानायकों से सदैव हमें राष्ट्र सेवा और समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.