[post-views]

हरवर्ष की तरह बादशाहपुर व्यापारियों ने किया ध्वजारोहण : करमचन्द

3,305

बादशाहपुर, 16 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर में व्यापारियों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए शहीदों को याद किया गया। आज बादशाहपुर चिनार गार्डन के समीप भाजपा किसान नेता करमचन्द यदाव ने व्यापारियों के साथ मिलकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ध्वाजारोहण किया। इस दौरान करमचन्द यादव ने अपने भाषण में देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए उनकी बलिदान की गाथा लोगों को सुनाई कि किस प्रकार देश को आजादी दिलाने में हमारे वीरों का अहम योगदान रहा था। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल देशभक्ति की भावना को दर्शाता है, बल्कि शहीदों के समर्पण और बलिदान की कहानियों को भी पुनर्जीवित करता है।  इस ध्वजारोहण समारोह में बादशाहपुर के व्यापारियों ने शहीदों की यादों को समर्पित करते हुए उनके साहस, बलिदान और देशभक्ति की महत्वपूर्ण गाथा को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने शहीदों के प्रति अपनी आभारी भावना और समर्पण को व्यक्त किया, जिन्होंने अपनी जानों की बलि देकर हमें स्वतंत्रता और आजादी का उपहार दिया। इस समारोह में व्यापारियों ने न केवल ध्वज को ऊंचाइयों तक लहराया, बल्कि उन्होंने शहीदों के साहस, आत्मबलिदान और वीरता की महत्वपूर्ण यादें ताजगी से भरी। इसके माध्यम से व्यापारियों ने नवयुवकों को उनके देश के प्रति समर्पण की महत्वपूर्णता को समझाया, और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम की महानता की याद दिलाई।

Comments are closed.