[post-views]

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेर्त्तिव में ऐतिहासिक होगी हल्लाबोल रैली

1,670

बादशाहपुर, 27 अगस्त (अजय) : आज महंगाई के खिलाफ दिल्ली में होने वाली हल्लाबोल रैली की तैयारियों के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा काँग्रेस अध्यक्ष उदयभान एवं कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज की अध्यक्षता में फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस अमित भारद्वाज भी शामिल हुए। जिसके बाद अपने दल बल के साथ 15 तालकटोरा रोड दिल्ली में शामिल हुए। जहां अमित भारद्वाज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा व अन्यों को भरोसा दिलाया कि सोहना क्षेत्र से सैंकड़ों साथियों को लेकर पहुंचेंगे। 4 सितंबर की ये हल्ला बोल रैली भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा से अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Comments are closed.