बादशाहपुर, 20 अक्टूबर (अजय) : हरियाणा कांग्रेस के पूर्व महासचिव अमित भारद्वाज की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सासंद फारुख अब्दुला के साथ शिष्टाचार भेट हुई और देश में बेरोजगारी एवं धर्म की राजनीती के मुख्य बिन्दुओं पर राजनितिक चर्चा हुई। अमित भारद्वाज ने बताया कि देश में चल रही धर्म की राजनीती पर फारुख अब्दुला ने चिंता जताते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए धर्म की राजनीती बेहद ही खतरनाक और देश तोड़ने वाली गतविधि है, जिस पर अंकुश लगाना चाहिए। देश में बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धर्म की राजनीती कर देश को निचे ले जाने का कार्य किया जा रहा है। आज देश में लगातार बेरोजगारी दर बढती जा रही है तो वही डॉलर के मुकाबले रूपये कमजोर होने से देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। यह सब देश के लिए अत्यंत चिंता जनक विषय है, जिसके लिए देश के लोगों को सोचने की जरूरत है। अमित भारद्वाज ने बताया कि अब्दुला ने कहा कि देश में जल्द बदलाव होगा और फिर से सता परिवर्तन होगा और देश प्रगति की राह पकड़ेगा।
Comments are closed.