[post-views]

पूर्व HSSC सदस्य ने खिलाड़ियों का किया होसला अफजाई

50

बादशाहपुर, 11 फ़रवरी (अजय) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने आज अहीर कॉलेज और के.एल.पी कॉलेज के बिच खेले जा रहे क्रिकेट प्रतियोगता के दौरान खिलाड़ियों से मिले और उनका होसला अफजाई किया। इस अवसर पर आई.जी. यूनिवर्सिटी रेवाड़ी के तहत खेले जा रहे इंटर कॉलेज फाइनल मैच में प्राचार्य अभय सिंह और उनके स्टाफ और प्रबंध समिति के सदस्य भी मोजूद रहे। इस दौरान प्रो हंसराज यादव ने खिलाड़ियों को यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। क्रिकेट हमारे देश में सबसे अधिक खेले जाने वाले खेल है, बच्चों से लेकर बड़े इस खेल में अपना हुनर अजमाते है, जिसको देखते हुए वह स्वयं भी आज खेलने से नही रोक सके, एक बार वह सभी टीमों को बधाई देते है और आगे के लिए उन्हें आशीर्वाद देते है।

Comments are closed.