[post-views]

पूर्व मंत्री राव धर्मपाल की याद में गौशाला गुड़गांव में भवन निर्माण

73

गुरुग्राम महावीर चौक स्थित गौशाला में कार्यालय भवन का भूमि पूजन आज विधिवत किया गया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए सुरेन्द्र यादव ने बताया कि यह भवन निर्माण हरियाणा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राव धर्मपाल की यादगार में उनके पुत्रों वीरेंद्र सिंह वह सुरेंद्र यादव द्वारा कराया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ आज पूजा पाठ विधि विधान द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह व सुरेंद्र यादव गुड़गांव गौशाला सभा के प्रधान राव सुरेंद्र सिंह, सचिव ओमप्रकाश मास्टर, राव बने सिंह पूर्व प्रधान, जगपाल जैलदार पूर्व प्रधान, चौधरी महावीर ठाकरान पूर्व प्रधान, राव प्रताप सिंह, ईश्वर सिंह, वीरेंद्र, चौधरी श्याम ठाकरान ,राव धर्म सिंह, बलजीत सहरावत, देवेंद्र, वीरेंद्र, कुलदीप यादव व महिपाल यादव इत्यादि उपस्थित थे। इस अवसर पर गुडगांव गोवल गौशाला सभा के प्रधान राव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुराने भवन की हालत बहुत ही जर्जर हालत में थी। उसको तोड़कर नया भवन का निर्माण राव धर्मपाल पूर्व मंत्री बेटे द्वारा कराया जा रहा है। इस भवन के बनने से गौशाला संचालन में काफी सहायता मिलेगी।

Comments are closed.