[post-views]

भाजपा जिला कार्यकारणी की हुई घोषणा, मनीष-महेश-रामबीर व मुकेश को मिली जिम्मेदारी

68

बादशाहपुर, 2 दिसम्बर (अजय) : भाजपा जिला कार्यकारणी टीम की आज घोषणा करते हुए पार्टी कार्यालय ने भाजपा के लिए दिनरात कार्य करने वाले अपने कार्यकर्ता में से मनीष गाडौली व् महेश यादव काटरपूरी को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौपी गई है। वही किसान मोर्चा से जिला महामंत्री की जिम्मेदारी मुकेश जैलदार बादशाहपुर को दी गई है। ज्ञात होकि इन तीनों ही कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2014 और 2019 में लोकसभा, विधानसभा तथा नगर निगम व् पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी संगठन के लिए काफी महन्त कर पार्टी उम्मीदवारों को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, हालाकि मनीष गाडौली को इससे पहले मार्किट कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया था, लेकिन किसी कारणों से पार्टी ने अपना फेसला वापस ले लिया था, लेकिन अबकी बार पार्टी की तरफ से मनीष को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौपते हुए अपना विश्वास जताया है। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे महेश यादव को भी जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौपी गई है। जोकि पार्टी के काफी सक्रिय कार्यकर्ता है, हालाकि वह पिछले निगम पार्षद चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे थे, लेकिन बाद में टिकट किसी और को दे दी गई, अब पार्टी ने उन्हें जिला महामंत्री की जिम्मेदारी देते हुए मजबूत करने का कार्य किया है। वही युवा मोर्चा में सक्रिय राजनीति करते हुए कम समय में मुकेश जैलदार ने पार्टी संगठन में जिला किसान मोर्चा के जिला महामंत्री की जिम्मेदारी लेकर सभी को चौकाने का कार्य किया है। वही आर.एस.एस. प्रचारक व् पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में गिने जाने वाले नरसिंहपुर निवासी रामबीर भाटी सरपंच को जिला सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है। रामबीर भाटी पार्टी के लिए गुप्तचर विभाग की तरह कार्य करते है, जोकि संघ व् पार्टी के अंदुरीनी कार्य देखते थे। पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी पर मनीष गाडौली, महेश यादव व् मुकेश जैलदार तथा रामबीर भाटी का कहना है कि जिला अध्यक्ष व् पार्टी की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी गई है उसका वह ईमानदारी से निभाने का कार्य करेगे और पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में उनकी तरफ से कार्य किया जाएगा।

अन्य पदाधिकारियों की लिस्ट निचे देखें :

Comments are closed.