[post-views]

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने तंजानिया में किदुथानी परियोजना का दौरा किया

58

तंजानिया, 7 जुलाई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किदुथानी परियोजना का दौरा किया। यह परियोजना तंजानिया के जांजीबार के तीस हजार घरों में पेयजल पहुंचाएगी।एक ट्वीट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत जांजीबार में छह परियोजनाओं का निर्माण कर रही है, जो दस लाख लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान करेगी। उन्‍होंने बताया कि भारत के प्रयासों के प्रति स्‍थानीय उत्साह सराहनीय है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि समूचे अफ्रीका में भारत का योगदान आज एक सच्चाई है और यह बहुतों के जीवन को सुगम बना रहा है।

डॉ. जयशंकर ने जांजीबार में स्‍टोन टाउन का भी दौरा किया और वहां के विशेष गुजरात संपर्क को अनुभव किया। उन्‍होंने आर्य समाज और श्रीशिव शक्ति मंदिरों का भी दर्शन किया। उन्‍होंने कहा कि समय की कसौटी पर परखा गया अफ्रीका और भारत का मिलाप एक समकालीन साझेदारी के रूप में उभर रहा है।

विदेश मंत्री कल रात डार-एस-सलाम पहुंचे। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्‍होंने भारत और तंजानिया के बीच सूचना प्रौद्योगिकी मिशन के महत्‍व का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि भारत-तंजानिया का सूचना प्रौद्योगिकी मिशन आज इस देश की कुछ अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण प्राथमिकताओं को संबोधित करता है।

मिशन आईटी के अलावा जयशंकर ने सशक्‍त भारत-अफ्रीका संपर्क विशेषकर पूर्वी अफ्रीका के साथ नई दिल्‍ली के गहरे संबंध का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि भारत-तंजानिया के संबंधों का आधार एकजुटता की भावना और हितों की आपसी निर्भरता है। जयशंकर ने कहा कि भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच के संबंधों की एक शक्ति, अभिव्‍यक्ति और योगदानकर्ता हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत-तंजानिया के संबंधों के कारण अधिकतर तंजानिया वासियों के जीवन में बदलाव आ रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस अफ्रीकी देश में भारत की छह जल परियोजनाएं 80 लाख लोगों को लाभान्वित करेंगी।

जयशंकर ने कहा कि तंजानिया प्रशिक्षण और क्षमता वर्धन में भारत का सबसे बडा अफ्रीकी साझेदार है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दार-एस-सलाम में मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों सहित तंजानिया के शीर्ष नेतृत्‍व और वहां के विदेश मंत्री के साथ दसवें भारत-तंजानिया संयुक्‍त आयोग बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे। वे भारत संसदीय मित्रता समूह के सदस्‍यों के साथ भी बैठक करेंगे।  जयशंकर भारत-तंजानिया व्‍यवसाय बैठक का शुभारंभ करेंगे। जयशंकर दार-एस-सलाम में स्‍वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।

जयशंकर की चार दिवसीय आधिकारिक तंजानिया यात्रा कल समाप्‍त होगी। 2016 जुलाई महीने में प्रधानमंत्री की तंजानिया यात्रा के दौरान दोनों देशों ने जांजीबार में जलापूर्ति व्‍यवस्‍था में सुधार और पुनर्वास के लिए 92 मिलियन अमरीकी डॉलर के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए थे।

Comments are closed.