[post-views]

फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर हुआ ठीक, कंपनी ने कहा- असुविधा के लिए खेद है…

42

नई दिल्ली : फेसबुक पर बुधवार को लोगों को तस्वीर, वीडियो और अन्य फाइलें शेयर और अपलोड करने में काफी दिक्कितों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब ये समस्याो दूर कर ली गई है। बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में लोग बुधवार शाम उस समय ठिठक गए, जब अचानक फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं अटकने लगीं। अपना अनुभव साझा करने के लिए लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया।

फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा है कि बुधवार को कुछ लोगों और संस्थाएनों को तस्वीर, वीडियो और अन्य फाइलें हमारे ऐप और प्लेएटफॉर्म पर डाउनलोड करने और भेजने में समस्यां हो रही थी। अब समस्या को दूर कर लिया गया है। बीते दिन लोगों को हुई परेशानी के लिए हम माफी चाहते हैं।
गौरतलब है कि ट्विटर पर कई लोगों ने इस परेशानी पर चुटकी भी ली, जिस तरह से सभी लोग ट्विटर पर अपने विचार रखने जुटे, उसे देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘सोशल मीडिया का ब्रेकडाउन होना ही दुनिया को एक करने का तरीका है।’ बुधवार को फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं पूरी तरह बंद नहीं हुई थीं, बल्कि उनके कुछ फीचर में दिक्कत आ रही थी।
भारत में लोगों को वाट्सएप पर फोटो भेजने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। केवल टेक्स्ट मैसेज का आदान-प्रदान हो रहा था। इंस्टाग्राम पर भी लोगों ने फोटो अपलोड करने में परेशानी का सामना किया। उल्लेखनीय है कि वाट्सएप और इंस्टाग्राम भी फेसबुक के ही अधीन हैं।
Source:  देनिक जागरण

Comments are closed.