[post-views]

फसलों का उचित मूल्य मिलने से किसानों के सुधरेंगे हालात : राजेन्द्र शर्मा

42

गुड़गांव, 9 जुलाई (अजय) : हंश एन्क्लेव निवासी राजेंद्र शर्मा कहते कि मूंग का 1400 व राम तिल का 1827 रुपये बढ़ा समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार सरकार पर पड़ेगा इस फैसले से सरकारी खजाने पर’ 2018-19 के आम बजट में किया गया था  इसका प्रावधानए 2 एफएल फॉमरूला से हुई फसलों की लागत की गणना इस साल फसलों की लागत की गणना के लिए एएफएल फॉमरूला अपनाया गया है। केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत के मुकाबले डेढ़ गुना करके किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान के एमएसपी में पिछले साल के मुकाबले 200 रुपये प्रति क्ंिवटल की रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। जबकि प्रमुख दलहन मूंग का मूल्य 1400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। खरीफ की सभी 14 फसलों की लागत में कम से कम 50 फीसद लाभ जोड़कर एमएसपी घोषित किया गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में बुधवार को लिया गया था।  सरकार के इस फैसले का भाजपा समर्थक किसान हितेषी बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त कर रहे है

Comments are closed.