[post-views]

पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिला से ठगे कंगन 

235
Gurugram – सेक्टर 14 थाना क्षेत्र में पति के साथ सैर पर गई बुजुर्ग महिला से चार बदमाशों ने कंगन ठग लिए। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था। क्षेत्र में बुजुर्गों के साथ हो रही आपाधिक घटनाओं का हवाला देते हुए उनके गहने कागज में लपेट कर दे दिए। महिला ने जब घर जाकर कागज खोला तो उसमें नकली गहने मिले। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

सेक्टर-14 निवासी डॉ इंद्रपाल नांगिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी डॉ निहारिका नांगिया के साथ सुबह की सैर करने गए थे। घर के पास दो बाइक पर आए चार लोगों ने उन्हें रोका। चारों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए दूर से ही अपना आईडी कार्ड दिखाया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का हवाला देते हुए उन्हें सुरक्षित रहने की बात कही और धोखे से महिला के कंगन उतरवा लिए। कंगन कागज़ में लपेटकर देने के दौरान धोखे से बदल दिए।
 महिला ने घर जाकर चेक किया तो कंगन नकली मिले। इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। 

Comments are closed.