सेक्टर-14 निवासी डॉ इंद्रपाल नांगिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी डॉ निहारिका नांगिया के साथ सुबह की सैर करने गए थे। घर के पास दो बाइक पर आए चार लोगों ने उन्हें रोका। चारों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए दूर से ही अपना आईडी कार्ड दिखाया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का हवाला देते हुए उन्हें सुरक्षित रहने की बात कही और धोखे से महिला के कंगन उतरवा लिए। कंगन कागज़ में लपेटकर देने के दौरान धोखे से बदल दिए। महिला ने घर जाकर चेक किया तो कंगन नकली मिले। इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
सेक्टर-14 निवासी डॉ इंद्रपाल नांगिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी डॉ निहारिका नांगिया के साथ सुबह की सैर करने गए थे। घर के पास दो बाइक पर आए चार लोगों ने उन्हें रोका। चारों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए दूर से ही अपना आईडी कार्ड दिखाया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का हवाला देते हुए उन्हें सुरक्षित रहने की बात कही और धोखे से महिला के कंगन उतरवा लिए। कंगन कागज़ में लपेटकर देने के दौरान धोखे से बदल दिए। महिला ने घर जाकर चेक किया तो कंगन नकली मिले। इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
Comments are closed.