[post-views]

फाल्ट के नाम पर बादशाहपुर में 8 घंटे बिजली कट

54

बिजली अफसरों के फोन नही उठाने पर ग्रामीणों में रोष

गुडग़ांव, 9 अगस्त (ब्यूरो) : बादशाहपुर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से जगमग योजना के तहत अधिकारी खुद को इस योजना में कार्य करने के लिए व्यस्त होने का हवाला दे रहे है, लेकिन जब बादशाहपुर कस्बे के लोग क्षेत्र में फ्यूज उडऩे तथा लाइन में फाल्ट आने की शिकायत करते है तो अधिकारी उन्हें ठीक करने में बिजली के 8 से 10 घटें के अघोषित कट लगा देते है। बादशाहपुर कस्बा निवासी शिबू गुलाटी ने मीडिया से अपनी शिकायतों का दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ तो 24 घंटे बिजली देने की बातें बोल रही है तो वही एक छोटा फाल्ट होने पर भी 6 से 8 घंटे लगा देते है। वही इसे ठीक करने में पुरे क्षेत्र की लाईट को काट देते है। शिबू गुलाटी ने बताया कि कभी यदि बिजली निगम के एस.डी.ओ. से शिकायतों को लेकर फोन करते है, तो एस.डी.ओ साहब अपना फोन सुनना कभी भी जरूरी नही समझते। सबसे बड़ी समस्यां तो यह है कि कार्यालय में जाते है तो अधिकारी नदारद मिलते है। जिसके चलते लोग परेशान होकर अपने घर बैठ जाते है और इस लचर व्यवस्था को लेकर सरकार को कोसने लगते है। जब क्षेत्र का मुख्या ही फोन नही सुनेगा तो बिजली समस्याओं को लेकर केसे समस्यां दूर होगी।
बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली सम्बन्धित शिकायतों को ठीक करने के लिए शिकायतकर्ता को पीडि़त करने में कोई कसर नही छोड़ते है। आज क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर कोई भी सख्त कदम नही उठाये जा रहे जिसके चलते आज लोगों को अपनी बिजली समस्यां सम्बधित शिकायत देने के बाद कोई निवारण समय पर नही मिल रहा है।
अधिकारी वर्जन :
इस सन्दर्भ में एक्स.ई.एन. आशुतोष का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। जल्द इस पर एक्शन लिया जाएगा और व्यवस्था को ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाये जायेगें।v

Comments are closed.