[post-views]

झूठे वायदे करने वाले नेताओं को नकारेगी दक्षिण हरियाणा की जनता : गोयल

123

गुड़गांव, 13 अक्टूबर (ब्यूरो) : झूठे वादे करने वाले नेताओं को नकारे की दक्षिण हरियाणा की जनता उक्त विषय में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब है क्षेत्र में लोगों के बीच गए तो क्षेत्र की जनता ने साफ करते हुए कह दिया है कि इस बार चुनाव में उन सभी नेताओं को बहिष्कार किया जाएगा। जिन्होंने पूर्व में आम जनता के बीच तरह तरह के लुभावने वायदे किए इसके बाद वह नेता लोगों के बीच आज तक नहीं पहुंचे थे। वोट मांगने वाले नेताओं से उनके पुराने कार्यों का ब्यौरा मांगा जाएगा और चुनाव के दौरान किए गए वायदों का हिसाब मांगा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व वशिष्ठ कुमार गोयल जिस तरह से क्षेत्र में अपनी नजदीकया बढ़ा रहे हैं, इससे लोगों में उनके लिए जगह बनी है। वशिष्ठ गोयल ने बताया कि लोगों द्वारा उनके लिए मिले इस तरह के शब्दों को सुनकर वह गदगद हैं। वही जनता के मिले इस प्रेम अपार के लिए वह आभार प्रकट करते हैं। वशिष्ठ गोयल ने बताया कि आम जनता के बीच लोगों का प्यार पाना ही सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। जिसमें वह सफल साबित हुए हैं।

Comments are closed.