[post-views]

झूठे वायदों से फिर सता में नही लोटेगी भाजपा : नरेश सहरावत

53

गुड़गांव (अजय) : केंद्र व् प्रदेश में झूठे वायदे कर सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार फिर से झूठे वायदे कर सता में नही लोटेगी उक्त विषय में पूर्व सरपंच सुखराली नरेश सहरावत ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से झूठे वायदे करके सत्ता में आई है। चुनाव में वायदा किया था कि हमारी सरकार बनने के बाद राम मंदिर, युवाओं को नौकरियां और एसवाईएल का पानी लेकर आएंगे, लेकिन चार साल में किसी एक वायदे को भी पूरा नहीं किया। इसे लेकर लोगों ने आने वाले लोक व विस चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि गरीबों के पास खाने के लिए दो जून का आटा तक नहीं है। युवा वर्ग बेरोजगार हो गया है। फिर भी भाजपा सरकार के मंत्री व विधायक यह कहने में गुरेज नहीं कर रहे हैं कि वे अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Comments are closed.