[post-views]

धूमधाम से मनाया प्रवीन जन्मदिवस, विधायक ने हर घर तिरंगा की अपील

4,360

बादशाहपुर, 13 अगस्त (अजय) : पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता मानेसर आई.एम.टी. चौक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा युवा मोर्चा मानेसर मंडल अध्यक्ष प्रवीन यादव का जन्मदिवस केक काटकर उनके समर्थकों सहित धूमधाम से मनाया। विधायक ने प्रवीन को केक खिलाकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी और उनके दीर्ग आयु की कामना की। उन्होंने प्रवीन यादव द्वारा क्षेत्र के हित में किये जा रहे समाजिक कार्यो पौधारोपण, मेडिकल केम्प तथा अन्य कार्यो की सरहाना करते हुए उनके कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने साथ ही साथ कार्यक्रम में मोजूद सभी लोगों से हर घर तिरंगा के तहत अपने घरों व संस्थानों पर तिरंगा लगाकर इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की।

इस मौके पर गांव मानेसर विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता, देवेंद्र मंडल अध्यक्ष, अजीत, ओम प्रकाश, अभिमन्यु थानेदार, सुखी लंबरदार, रामकुमार मास्टर, अशोक यादव,  डॉक्टर, ओम प्रकाश, भूपेंदर महामंत्री युवा टीम, गौरव महामंत्री युवा टीम, सौरव यादव, सोनू, कैलाश, सुमीन, राजा, विनोद, विजयपाल फौजी, चरण सिंह, रिशांत, प्रदीप, मनोज, कैलाश,दिनेश, ताराचंद, रूपचंद, महेंद्र, विनोद , चाँद , वेद , मनजीत वकील , रवि वकील, धोलू, अनिल, समीर यादव, भोलू, रामबीर, सज्जन यादव, बिट्टू यादव व आस पास के गाँव के गणमान्य लोगों ने इस त्रिरंगा यात्रा में मोजुद रहे।

फोटो 34 : जन्मदिवस मनाते हुए विधायक व अन्य ।

Comments are closed.