बादशाहपुर, 13 नवम्बर (अजय) : सेक्टर 66 गुरुग्राम के शिक्षा भारती स्कूल में इस बार दीपावली का उत्सव अद्वितीय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में भारतीय परम्परागत रूप से झलकता हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने अत्यंत उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में यथानियोजन ज्ञानदान, प्रशंसा और मनोरंजन का सम्मिश्रण था। छात्रों ने विभिन्न नृत्य प्रदर्शन, गीत, वाद-विवाद, चर्चा और शब्द-कला प्रदर्शन के माध्यम से अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया। रंगोली स्पर्धा, दीया सजावट की प्रतियोगिता और आत्मनिर्मित कार्ड बनाने की प्रतियोगिता, सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों का सहभागिता देखने योग्य था। इस उत्सव में संस्कृति और धर्माचरण की गाथाएँ भी कई कविताओं और गीतों के माध्यम से सबको समझाई गईं। स्कूल प्रधानाचार्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आज सकारात्मकता, प्रेम, सहानुभूति और दृढ़ता के मूल संदेश को मनमोहक रूप से पेश किया गया, जिसके लिए सभी बच्चे बधाई के पात्र है। दीपावली का सांस्कृतिक कार्यक्रम सचमुच एक अद्वितीय और यादगार अनुभव था, जो हमें हमारी संस्कृति और परम्पराओं से और अधिक जोड़ रहा है।
[post-views]
Comments are closed.