[post-views]

400 दूर, 200 पार भी नहीं हो पाएगी भाजपा : बीरू सरपंच

3,328

गुरुग्राम, 20 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ नेता और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश सह सचिव बीरू सरपंच ने लोगों से जनसंपर्क स्थापित कर गुरुग्राम से गठबंधन उम्मीदवार राज बब्बर को भारी मतों से विजय दिलाने का निवेदन किया। बीरू सरपंच ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में भीषण महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम करने वाली बीजेपी आज 400 पार का नारा देकर एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने का प्रयास कर रही है लेकिन देश की जनता को पूरी तरह मालूम है कि बीजेपी धर्म और संप्रदाय के नाम पर लोगों के बीच नफरत फैलाकर सत्ता हासिल करने का हमेशा प्रयास करती रही है। इसलिए हरियाणा दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ के साथ पूरे देश की जनता आज बीजेपी के खिलाफ है और जो लहर गठबंधन की तरफ दिख रही है उसके आधार पर निश्चित है कि बीजेपी 400 नहीं 200 के पार भी नहीं जा पाएगी। बीरू सरपंच ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को परेशानियों के सिवाय कुछ भी नहीं दिया। प्रदेश के नागरिक आज पानी सीवर सड़क और भीषण बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार इस भीषण गर्मी में लोगों को 12 घंटे भी बिजली उपलब्ध नहीं कर पा रही है, वहीं लोगों को बिजली बिल के रूप में भारी भरकम धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। बीरू सरपंच ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब सरकार ने दोनों राज्यों की जनता को निशुल्क बिजली प्रदान करने का ऐतिहासिक काम किया है। दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है। आप की सरकार ने निशुल्क शिक्षा और मुक्त चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की है। दिल्ली परिवहन निगम की बसों में लंबे समय से महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। इन सुविधाओं से जनता को राहत है और अब हरियाणा की जनता भी दिल्ली पंजाब की तर्ज पर सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही है। बीरू सरपंच ने नागरिकों से निवेदन किया कि तमाम दुर्व्यवस्थाओं से मुक्ति के लिए गुरुग्राम से गठबंधन के उम्मीदवार राज बब्बर के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से उन्हें विजई बनाएं।

Comments are closed.