[post-views]

फरीदाबाद में डेरा सच्चा सौदा संगत ने किया पौधारोपण व सफाई अभियान

57

फरीदाबाद (ब्यूरो) :मंगलवार को गुरु संत डा० गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में व उनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुऐ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वार पौधा रोपण फरीदाबाद नगर निगम के अन्तर्गत आने वाली ग्रीन बैलट जो प्याली चौक से गुड़गाँव जाने वाली मुख्य सड़क के साथ-साथ ख़ाली जगह बाँयी (लेफ़्ट) तरफ़ में पौधे लगे जो कि FCI अनाज गोदाम के सामने है । श्री सत्य प्रकाश गुप्ता इंसा, ब्लाक भंगीदास, एन० आई० टी० द्वारा अपने डेरे के पवित्र नारे 🙏धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा 🙏के नारे के उद़घोष के साथ पौधा रोपड़ का शुभारम्भ श्री नगेंद्र भड़ाना, वर्तमान हल्का बिधायक व पार्षद श्री मति ममता चौधरी, वार्ड न० 8, श्री श्री मनोज नासवा वार्ड न० 11 व चौ० कविंदर फागना, मण्डल अध्यक्ष, बी० जे० पी० इन्होंने किया । सभी आगंतुको द्वारा अपने- 2 विचारों में सर्व प्रथम पूज्य गुरु जी के  जन्म दिवस की समस्त साध-संगत को बधाई दी व संत गुरु राम रहीम सिह जी को जन कल्याण के लिए जाना जाता है, पौधा रोपड़ और मानवता के भलाई के कार्य जैसे कि एक बार फरीदाबाद के सफ़ाई अभियान को कभी नही भुलाया जा सकता जो कि कई महीने तक नगर निगम से कूढा-करकट उठा नही पाई थी, हमने तो निगम के कमिश्नर से भी कहा था कि सच्चा-सौदा के जाँवाज सेवादारों द्वारा नाले, नाली सड़के इत्यादि एक दिन या कुछ घंटों में साफ़ कर सकते हैं तो आपके कर्मचारी क्यों नही कर सकते सभी नेता द्वारा डेरे के पवित्र नारा ” धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा ” के उपरान्त अपनी वाणी को विराम दिया । इस पौधा रोपड़ में समस्त ज़िम्मेवार, बुज़ुर्ग समिति, शाह सतनाम जी ग्रीन एस बैलफेयर फ़ोर्स के सदस्य, सुजान बहिनें व समस्त एन० आई० टी०, फरीदाबाद की संगत उपस्थित थी ।

Comments are closed.