[post-views]

कृषि मेले में किसानों के साथ रोहतक रवाना हुए समयसिंह भाटी

47

बादशाहपुर, 26 मार्च (अजय) : देश के सबसे बड़े कृषि मेले का रविवार को रोहतक में शुभारंभ हो चुका है। जिसमे जाने के लिए प्रदेश के किसान मोर्चा अध्यक्ष समय सिंह भाटी सोहना क्षेत्र से किसानों को साथ लेकर रोहतक रवाना हुए सोहना में किसान प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने किसानों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रगतिशील एवं जागरूक किसानों व कृषक संगठनों को एक लाख और पहले दिन हरियाणा के बागवानी विभाग ने आलू के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते पर पर सीआईपी की ओर से एशिया क्षेत्रीय निदेशक डॉ समरेंद्रु मोहंती और राज्य सरकार की ओर से बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ अर्जुन सिंह सैनी ने हस्ताक्षर किए है। इसके अलावा, यह स्वच्छ व बीमारी रहित रोपण सामग्री के गुणन और भारत में आलू मूल्य श्रृंखला और बाजारों को विकसित करने में भी मदद करेगा। सीआईपी विस्तार अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा।

किसान कल्याण प्राधिकरण बनाने पर दिया जोर :

समय सिंह भाटी ने बताया कि इस मेले में सीएम मनोहर लाल ने किसान कल्याण प्राधिकरण बनाने पर जोर दिया और कहा कि हरियाणा में इस प्राधिकरण के माध्यम से किसानों के घाटे की भरपाई की जाएगी। इसी के साथ सीएम ने पानी को राष्ट्रीय संपदा घोषित किए जाने की मांग की है और कहा है कि हर राज्य को जरूरत के हिसाब से पानी मिलना चाहिए। समस सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू कर किसानों को बड़ा तोहफा देने वाली हरियाणा की पहली सरकार है जिसने किसानों के हक में कड़े और बड़े कदम उठाये है

Comments are closed.