बादशाहपुर, 10 दिसम्बर (अजय) : कांग्रेस नेता महेश घोड़ारोप ने सरकार पर निशाना साधते ही कहा कि किसानों के खिलाफ लाये तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए, वह किसानों को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते है। नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है। किसानों को मनाने के लिए 6 राउंड बातचीत के बाद सरकार की लिखित कोशिश भी बुधवार को नाकाम हो गई। किसान अब आंदोलन तेज करने में जुटे हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि सरकार का इंटरेस्ट सिर्फ विरोध खत्म करवाने में है। लेकिन, आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक कि तीनों कानूनों वापस नहीं ले लिए जाएं। न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर अलग से बिल लाने की मांग भी की है।
Comments are closed.