[post-views]

किसानों को मुद्रा योजना के तहत हुआ बड़ा आर्थिक लाभ : मनीष गाडोली

47

गुड़गांव, 21 अक्टूबर (ब्यूरो) : मुद्रा योजना- प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) एक गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु-लघु उद्यमों को 10 लाख तक की ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है. ये लोन पीएमएमवाई के तहत वर्गीकृत किए गए हैं, ये ऋण वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए गए हैं. उम्मीदवार इन संस्थानों से लोन ले सकते हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 23 मार्च 2018 तक कुल 2,28,144,.72 करोड़ रुपए के कुल 4,53,51,509 कर्ज आवंटित किए गए हैं. योजना के तहत कुल 2,20,596.05 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. आपको बता दें कि इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को लॉन्च किया गया था.

प्रधानमंत्री के विकास कार्यो से आज भारत ही नही पुरे विश्व में उनकी लोकप्रियता का डंका बजता है जिससे पूरी दुनिया परिचित है आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बड़ते कदमों से विश्व स्तर पर भारत की साख काफी ऊँची हुई है इसे झुटलाया नही जा सकता है सरकार के कार्यो को लोग सरहाना कर रहे है इससे उनके किये कार्यो से देश हित बड़ा लाभ होगा

Comments are closed.