[post-views]

किसानों को उनका हक व इंसाफ दिलाएगी भाजपा सरकार : समय सिंह भाटी

75

गुड़गांव (अजय) : भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व की सरकारों की सभी कमियों पूरा करने का कार्य गुड़गांव में किया गया है। जहां कभी गुडगाव में विकास कार्यो के लिए लोगों को तरसना पड़ता था। आज भाजपा सरकार के राज में गुडगाँव को एक के बाद एक सौगात मिलने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिली है। वर्षों तक हीरोहौंडा चौक जाम जैसी भयानक स्थिति से गुजरता रहा और खेड़कीदौला टोल पर भी वाहनों को रेंगते हुए दम तोड़ना पड़ता था। गुरूग्राम शहर में यूनिवर्सिटी निर्माण कार्य, अंडरपास फ्लाईओवर के कार्य होने से आसपास की जमीनों की वैल्यू भी काफी बड़ी है। जिसका श्रेय पूरी तरह से प्रदेश सरकार को जाता है। समय सिंह भाटी का कहना है कि गुरुग्राम की जनता पूरी तरह से जागरूप हो चुकी है और पता चल सकता है कि भाजपा सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है। पूर्व की सरकारों में हुए भ्रष्टाचार तथा किसानों की जमीनों को सरकारी तंत्र के द्वारा हड़पने वाले लोगों पर भी भाजपा सरकार की तरफ से कार्यवाही करते हुए किसानों को इंसाफ दिलाने की दिशा में कड़े कदम उठाये जा रहे है। भाटी ने कहा कि प्रदेश के किसानों को उन सभी सुविधाओं से सम्पूर्ण कराया जाएगा जिसके वह हकदार है।

Comments are closed.